Bollywood acrees Neil Nitin Mukesh announces pregnancy of his wife Rukmini on his Instagram. They are expecting their first child. Neil took to his Instagram account and shared two photos, one with caption, 'To be delivered soon' and other where the couple held a pair of baby shoes in hand . Watch the video to know other details.
शाहिद कपूर के बाद अब एक्टर नील नितिन मुकेश भी पापा बनने वाले हैं, उनकी पत्नी रुक्मिणी सहाय प्रेग्नेंट हैं. और ही में नील ने इस न्यूज को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए सबके साथ शेयर किया है। बता दें नील ने दो तस्वीर शेयर की है. एक तस्वीर में बच्चे की ड्रॉइंग है, जिसमें लिखा है- जल्द आने वाला है. वहीं दूसरी तस्वीर में नील और रुक्मिणी छोटे बच्चे के जूते को अपने हाथ में लिए हुए हैं.दोनों की शादी पिछले साल 9 फरवरी को हुई थी. रुक्मिणि एविएशन इंडस्ट्री से जुड़ी हुई थीं. नील के परिवार ने उन्हें पसंद किया था. दोनों के माता-पिता एक दूसरे को लंबे अरसे से जानते हैं.